बुलंदशहर, फरवरी 2 -- नगर और देहात क्षेत्र में कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में तीन लोगों को हल्की चोट आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे कराया। अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर अगवाल तिराहे के निकट शनिवार सुबह रोडवेज बस और टैंकर वाहन कोहरे के चलते टकरा गए। हादसे में बस सवार अलीगढ़ के सासनी मार्ग निवासी आशीष, एटा निवासी विमल व विनय और संदीप निवासी कुरावली मैनपुरी मामूली रूप से घायल हाे गए। वहीं हाईवे पर ही गांव हजरतपुर के निकट कार और पिकअप वाहन भी टकरा गए। हालांकि गनीमत रही कि दोनों वाहन सवार बाल-बाल गए। वाहनों के आपस में टकराने की जानकारी होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने क्रेन की सहायता से वाहनों को सड़क किनारे कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...