गुड़गांव, नवम्बर 14 -- गुरुग्राम। कोहरे में एसपीआर (दक्षिणी पेरिफेरियल रोड) पर सफर असुरक्षित है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों की लापरवाही से अब तक ठेकेदार ने इस मुख्य सड़क पर सड़क सुरक्षा उपकरण तैयार नहीं किए हैं। खास बात यह है कि टेंडर की समयावधि समाप्त हो चुकी है। इस लापरवाही की वजह से रात के समय सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक रहती हैं। जीएमडीए ने दो अप्रैल को जेएस साइनर्जिस प्राइवेट लिमिटेड को इस मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 7.72 करोड़ रुपये की लागत का टेंडर आवंटित किया था। इस ठेकेदार कंपनी को टेंडर के तहत निर्देश जारी किए थे कि 30 सितंबर तक इस कार्य को पूरा कर दिया जाए। करीब डेढ़ महीने का समय बीतने के बावजूद अब तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। इसकी वजह से वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ...