सोनभद्र, जनवरी 2 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रेणुकूट-बीजपुर मार्ग पर जरहा गांव के पोथीपाथर के पास शुक्रवार की सुबह घने कोहरे से अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकराई। सभी अच्छा था कि सभी यात्री बाल-बाल बच गस और बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह एक निजी यात्री बस बीजपुर से सवारियां लेकर रेणुकूट की ओर रवाना हुई। जैसे ही बस जरहा गांव के पोथी पाथर के पास पहुंची, दृश्यता बेहद कम होने के कारण चालक को सड़क का अंदाजा नहीं मिल सका। इसी बीच बस अनियंत्रित होकर सीधे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर होते ही बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बस की गति बहुत अधिक नहीं थी, जिसके कारण बस में बैठी सवारियां सुरक्षित रहीं। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुँचा है। स्थानीय...