गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वांचल में कोहरे ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक कोहरे और कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। विभाग ने शुक्रवार को भी घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, शनिवार और रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, पश्चिमी जेट स्ट्रीम की वजह से गुरुवार को गोरखपुर और आसपास के जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाया रहा। सुबह और देर शाम होते ही गाड़ियां सड़क पर रेंगती दिखी। इसका असर ट्रेनों और बसों पर भी देखने को मिला। अस्पतालों और कार्यालयों में भी लोग परेशान नजर आए। मौसम में बदलाव के कारण, बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 8.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 8.4 डिग्री कम 15.8 डिग्री सेल्सिय...