उरई, दिसम्बर 18 -- उरई। कोहरे की दस्तक ने झांसी कानपुर रेलमार्ग पर आधा दर्जन ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। हाल यह है कि यात्री सर्द हवाओं के बीच गाड़ियों का इंतजार करने को मजबूर है। गुरुवार को लोकल से लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों के पहिये थमे नजर आए। सर्द हवाएं चलने की वजह से लोगों को खासी दिक्कत हुई। शहर को झांसी कानपुर रेलमार्ग पर भोर से ही घने कोहरे की धुंध छायी रही। आठ बजे के बाद धुंध छटने के बाद भी टे्रनों की गति धीमी रही। 12943 उद्योग नगरी करीब डेढ़ घंटे, 12511राप्ती सागर एक्सप्रेस दो घंटे, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस करीब आधे घंटे, 20413 काशी महाकाल एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चली। झांसी कानपुर मेमू भी अपने निर्धारित समय से लेट आई। प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन पर मौजूद टे्रनों के इंतजार में ठिठुरते रहे। किसी ने वेटिंग रुम तो किसी ने ...