औरैया, जनवरी 9 -- कंचौसी, संवाददाता। सर्द हवाओं और घने कोहरे ने रेलवे संचालन की रफ्तार थाम दी है। परिणामस्वरूप कई एक्सप्रेस व मेमू पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। कई यात्री अब यात्रा निरस्त करने लगे हैं, जबकि मजदूरी के लिए कानपुर जाने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सुबह आने वाली ट्रेनें दोपहर में और रात में आने वाली ट्रेनें अगली सुबह पहुंच रही हैं। शुक्रवार को कानपुर की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने समय सुबह 4 बजे के स्थान पर चार घंटे की देरी से कंचौसी स्टेशन पहुंची। वहीं ऊंचाहार एक्सप्रेस भी तीन घंटे लेट रही। कम दूरी तय करने वाली मेमू पैसेंजर भी कोहरे की मार से नहीं बच सकीं। इटावा-कानपुर मेमू एक घंटा, शिकोहाबाद-कानपुर मेमू 30 मिनट, टूंडला-कानपुर मेमू डेढ़ घंटा, जबकि कानपुर-टूंडला ...