हापुड़, दिसम्बर 25 -- जैसे-जैसे पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर बढ़ता जा रहा है। वैसे ही मैदानी इलाकों में कोहरे ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के हापुड़ जंक्शन पर आने वाली अप और डाउन ट्रैक की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस 50 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 1.56 घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत 46 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम 2.34 घंटे, सहरसा से आनंद विहार जाने वाली जनसाधरण एक्सप्रेस 1.19 घंटे, भुज से बरेली की ओर जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 4.15 घंटे की ...