मऊ, जनवरी 11 -- मऊ, संवाददाता। ठंड से जंग लड़ने के लिए अलाव सहारा बना हुआ है। रविवार की सुबह छाए घने कोहरे को चीरती हुई सूर्यदेव ने दर्शन दिए। हालांकि निकली हल्की धूप दिख रही है, लेकिन वह गलन से पूरी तरह से राहत नहीं दे सकी है।लोग गर्म कपड़ों में जकड़े हुए है। लगातार पड़ रही ठंड से जनजीवन प्रभावित हो कर रह गया है। सुबह अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरा घना होने की वजह से वाहनों को हेड लाइट जला कर वाहन चालकों को चलाना पड़ रहा था फिर भी विजीबिलिटी इतनी कम थी कि चाह कर भी फर्राटा नहीं भर पा रहे थे। सड़क पर वाहन कम दिखाई दिए। कोहरा शनिवार शाम से ही पड़ना शुरू हो गया था जिसका असर रविवार सुबह को भी दिखा। हल्की धूप गलन को भेदने में नाकाम नही। हालत यह है कि पूरे लोग गर्म कपड़ों में जकड़े हुए है। गलन इतनी अधिक है कि...