जौनपुर, दिसम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में कोहरे के साथ बेशुमार ठंड और गलन जारी है। कोहरे और बादल के चलते न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। जबकि अधिकतम तापमान स्थिर है। कोहरे का प्रकोप मंगलवार को भोर में शुरू हुआ। हालांकि सुबह साढ़े आठ बजे के बाद कोहरा क्षीण होने लगा। परंतु तीखी पछुआ हवा के कारण भीषण ठंड और गलन का सामना करने को लोग मजबूर हैं। जिला प्रशासन ने इंटर तक के स्कूल आज भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे छोटे बड़े सभी बच्चों को राहत मिली है। वैसे कोहरे के बीच लोगों को सुबह रोजमर्रा के कार्य निपटने में परेशानी उठानी पड़ी। सर्वाधिक दिक्कत पशुपालकों और नवजातों की देखभाल करने वाली माताओं को हुई। रोज मजदूरी करके परिवार चलाने वाले मजदूरों की काफी दुर्दशा हो रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 0...