फतेहपुर, दिसम्बर 13 -- फतेहपुर। हुसैनगंज थाना के देवरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने शनिवार देर सुबह कोहरे के चलते एक ट्रक में सामने से बोलेरो जा भिड़ी। बोलेरो चालक गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हुसैनगंज मार्ग पर शनिवार सुबह कोहरे के चलते एक ट्रक और बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक गंभीर घायल हो गया। हादसे में घायल बोलेरो चालक की पहचान देवेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी कड़ीवा, थाना हुसैनगंज के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को ...