लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- खमरिया,संवाददाता। सोमवार की सुबह घने कोहरे के बीच ट्रक,बस और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार जख्मी हो गया। हादसे के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई। बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे। खमरिया थाना क्षेत्र के रेहुआ पुलिस पिकेट के पास सोमवार सुबह करीब 6 बजे घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। मनौनाधाम से बहराइच की ओर जा रही बस की सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार सतीश पुत्र नेकपाल, निवासी मुशियाना, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर चपेट में आकर घायल हो गया। बस चालक व कुछ यात्री आंशिक रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुले...