अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- गभाना क्षेत्र के भांकरी गांव के पास हुए हादसे में पुलिस ने घायलों उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के हाइवे स्थित भांकरी के पास कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम से घना कोहरा आ गया। कोहरा आने के कारण हाइवे पर भांकरी के पास कई वाहन देर रात्रि टकरा गए। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया की शनिवार देर रात्रि में भांकरी के पास एक ट्रक खराब हो गया। ट्रक चालक ने ट्रक साइड में लगा दिया तभी पीछे से आ रहा केंटर ट्रक से टकरा गया।बता दें की इसके बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहन समय रहते स्थिति को नहीं समझ सके और लोडर, कार समे...