मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- मुरादाबाद। कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चलने लगी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण कई राजधानी समेत कई ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं। इनमें अवध आसाम, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है। सुबह मुरादाबाद जंक्शन से होकर निकलने वाली ट्रेन 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से चल रही है। 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की विलंब से चल रही है। वहीं 22503 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी करीब दो घंटे की विलंब से चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...