बिजनौर, जनवरी 14 -- लगातार घना कोहरा और कंपकपाती ठंड से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कोहरे में सड़क और रेल यातायात दोनो पर असर पड़ रहा है। घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है। पारा भी गिर कर 05 डिग्री पहुंच गया। कुछ देर के लिये निकली धूप से राहत नहीं मिली। नजीबबाद व आस पास के क्षेत्र में ठंड का असर कम होता नहीं दिखाई दे रहा। ठण्ड से बचने को लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। नजीबाबाद में पारा न्यूनतम 05 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कोहरे के कारण ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिये परेशानी का सबब बन रही है। रेलवे के अनुसार लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12231) लगभग दो घंटे पन्द्रह मिनट, सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन (13152) तीन घंटे, लिंक एक्सप्रेस ट्रेन (14113) ...