रुडकी, दिसम्बर 15 -- रविवार की रात पड़े घने कोहरे ने रेलगाड़ियों के संचालन पर भी असर डाला। सोमवार को इसकी वजह से लक्सर-हरिद्वार और लक्सर-रुड़की रूट की तीन ट्रेन अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस व अमृतसर से कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस रद कर दी गईं। ट्रेनों के रद होने के कारण सवारियों को उठानी पड़ी परेशानी। इनके अलावा बाकी ट्रेनें भी घंटों की देरी से चली। जयनगर से अमृतसर क्लोन स्पेशल सबसे अधिक 12 घंटे लेट हुई। पुरी उड़ीसा से योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस 5-5 घंटे तथा लक्ष्मीबाई नगर से योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन 4-4...