पाकुड़, दिसम्बर 22 -- महेशपुर, एक संवाददाता। विगत कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड में शनिवार देर रात से रविवार अहले सुबह तक पड़ रहे कोहरे के कारण एकाएक ठंड व कनकनी में और बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है। बीते देर रात से अहले सुबह तक कोहरा आसमान में छाया रहा। दिसंबर माह में एकाएक ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा छाने की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहने की वजह से धूप की गर्मी में भी कमी महसूस हो रही है। वहीं दूसरी ओर एकाएक ठंड में हुई बढ़ोतरी से विशेषकर बुजुर्ग तथा बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने की संभावना बढ़ गई है। कनकनी व ठंड के कारण सुबह और शाम को सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम रहती है। लोग अपना जरूरी कार्य दिन में ही निपटाने की भरसक कोशिश करते ...