गोपालगंज, दिसम्बर 9 -- विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरे-विजयीपुर मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह कोहरे के कारण ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिडंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रत हो गए। वैसे हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को गंभीर चोट नहीं पहुंची। ट्रक चालक ताज मुहम्मद के दाहीने हाथ और सिर में मामूली चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। -------- दो सालों से फरार वारंटी गिरफ्तार विजयीपुर l दो वर्षों से फरार चल रहे मारपीट के वारंटी को स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी मठिया गांव का निवासी अंगद शर्मा है। पुलिस ने गिरफ्तार वारंटी को मंगलवार को संबंधित न्यायालय में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...