भागलपुर, दिसम्बर 31 -- सुल्तानगंज-मुंगेर मुख्य मार्ग पर कृष्णगढ़ के समीप मंगलवार की सुबह तीन बजे एक बड़ा हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हलांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय अत्यधिक ठंड और घने थे। इसी दौरान हाईवा चालक को संभवतः आगे का रास्ता स्पष्ट नहीं दिखा, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि हाईवा बेगूसराय से चलकर झारखंड की ओर गिट्टी लाने जा रहा था। कृष्णगढ़ मोड़ मोड़ के समीप हाईवा सड़क के किनारे ढक्कन लगे नाले के ऊपर चढ़ गया। मौके पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...