बुलंदशहर, जनवरी 31 -- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हवा के बदलते रुख ने जनपद को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। शनिवार तड़के से दोहरा प्रहार देखने को मिला। एक तरफ जहां घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया, वहीं गलन भरी ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। आलम यह रहा कि नेशनल हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिससे वाहन रेंगते नजर आए। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चालकों को दिन में भी हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर सफर करना पड़ा। रोडवेज बसों और निजी वाहनों की रफ्तार थमने से यात्री घंटों देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचे। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले 24 से 48 घंटों म...