भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। ट्रेन घंटों लेट हो रही है। आनंद विहार से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने तय समय सुबह सवा आठ बजे की जगह साढ़े तीन घंटे की देरी से सुबह 11.45 बजे भागलपुर पहुंची। सुबह 5.30 बजे आने वाली डाउन फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से दिन के 11.25 बजे, शनिवार की शाम 7.30 बजे आने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल आठ घंटे विलंब से रविवार की सुबह 3.50 बजे भागलपुर पहुंची। जबकि अप ब्रह्मपुत्र मेल भी तय समय से दो घंटे लेट सुबह 9.10 बजे भागलपुर पहुंची। शनिवार को भी ट्रेन देरी से पहुंची। जनसेवा एक्सप्रेस करीब सात घंटे की देरी से दोपहर 12.47 बजे आई थी। इस ट्रेन का यहां पहुंचने का समय सुबह 06 बजे है। पंजाब से भागलपुर होते हुए जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस नौ घंटे की देर...