गंगापार, दिसम्बर 14 -- हंड़िया कोखराज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों पुलिस चौकी अंतर्गत बगई कला गांव के सामने रविवार को भोर में कोहरे की वजह से कई वाहन एक साथ टकरा गए। गनीमत रहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जानकारी मिलने पर एनएचएआई व सहसों पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से टकराए हुए वाहनों को हाईवे से हटवाया गया। रविवार की भोर में कोहरा पड़ने की वजह से आगे चल रही ट्रक में एक ट्रक पीछे से टकरा गई। ट्रक के पीछे कार व कार के पीछे पिकप वाहन टकरा गए। गनीमत रहा कि कोई घायल नही हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...