शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- बंडा, संवाददाता। बंडा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में बढ़ते कोहरे का फायदा उठाकर चोर सक्रिय हो गए हैं। बीती रात देसी शराब भट्ठी और एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर करीब 29 हजार रुपये नकद समेत लगभग एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना बंडा से करीब पांच किलोमीटर दूर बंडा-पुवायां रोड स्थित दलेलापुर गांव की है। हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी हुई, वहां पुलिस पिकेट ड्यूटी रहती है। इसके बावजूद चोरों ने देसी शराब भट्टी के शटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। भट्टी के सेल्समैन रामपाल जयसवाल के अनुसार, चोर शटर का ताला काटकर दुकान में रखे करीब 9 हजार रुपये नगद और आठ पेटी देसी शराब चुरा ले गए। सुबह जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो शटर...