हापुड़, दिसम्बर 19 -- कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह को जनपद कोहरे की चादर से ढक गया। विजीबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को कुछ दूर का भी नहीं दिख रहा था। वहीं बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जाने वाली लेन में तीन कारें आपस में भिड़ गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। जबकि वाहन क्षतिग्रस्त होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब बढ़े बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जाने वाली लेन में एक आर्टिका में पीछे से आ रही एक अन्य आर्टिका कार की भिड़ंत हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहे पिकअप का चालक गाड़ी पर संतुलन नहीं बना पाया और आगे क्...