मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरनगर। समूचा जिला कोहरे व शीतलहर की चपेट में है। लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट है। गत दिवस रविवार जहां जनपद मुजफ्फरनगर में सबसे ठंड दिन रहा वहीं सोमवार को दिन न्यूनतम तापमान 10.2 प्रतिशत रहा। हालांकि दोपहर तक लोग घरों में दुबके रहे। पिछले एक सप्ताह से कोहरे व कड़ाके की ठंड जारी है। दोपहर तक धूप तक नहीं निकलती। ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं का ठंड से कंपकपी छूट जाती है। जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग पूरी तरह से गर्म कपड़े, गर्म टोपी व दस्ताने आदि पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं। बच्चों को भी पूरी तरह से गर्म कपड़ें पहनाकर व शॉल आदि में लपेटकर ही साथ लेकर चल रहे हैं। बच्चे व बुजुर्ग तो कमरों में रजाइयों व कम्बलों आदि में दुबके हुए हैं। बाजार में ग्राहक न होने के कारण दुकानदार खाली बैठे रहे। अत्यधिक ठंड ...