हरदोई, दिसम्बर 23 -- हरदोई। कोहरे, धुंध व सर्दी से जनजीवन मंगलवार को अस्त व्यस्त हो गया। बच्चे, बूढ़े व बाजार से लेकर मजदूर तक सभी पर शीतलहर का असर पड़ा। दोपहर के बाद गलन ने ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान दो किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से सर्द हवाएं चलती रहीं। मंगलवार सुबह विजिबिलिटी बहुत कम रही। दृश्यता 50 से 100 मीटर रिकॉर्ड की गई। गंगा, रामगंगा, गर्रा नदी किनारे के गांवों में भी सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और देर रात कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। तेज हवाओं के चलने से परेशानी और बढ़ती है। घने कोहरे ने यातायात के साथ जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।

हिं...