भदोही, नवम्बर 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कोहरा संग हवा चलने से गलन में वृद्धि होने लगी है। बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर दे रही है। शनिवार की सुबह कालीन नगरी में कोहरा छाने के साथ ही सर्द हवा चलने लगी। इससे गलन में वुद्धि हुआ तो लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे। ठंड बढ़ने से वृद्ध और छोटे बच्चे देरी तक बिस्तर में दुबके रहे। मौसम विभाग की माने तो सात किमी प्रति घंटा दक्षिणी हवा चलने से अधिकतम तापमान 26.5 तो न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दिन में सापेक्ष आद्रता सौ प्रतिशत तो रात में सापेक्ष आद्रता 39 प्रतिशत रहा। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर रात दस बजे के बाद यात्री ठंड से कंपकंपी भरने को विवश हो रहे हैं। ठंड में इजाफा होते ही चट्टी चौराहों पर चाय, अंडा समेत अन्य गर्म खाद्य-पेय पदार्थ की बिक्री बढ़ ...