बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। जनपद में लगातार सातवें दिन भीषण सर्दी कोहरा का प्रकोप जारी रहा। वहीं पाला भी गिरना शुरू हो गया है। जिसकी वजह से जिले में गलन भरी सर्दी है और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब दिन और रात का तापमान भी बराबर होने लगा है। जिससे गलन बनी हुई है लोग घरों में कैद हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। सड़कों और बाजार में लोग जरूरी कार्यों से ही निकल रहे हैं। वहीं रेलवे से लेकर सड़क यातायात भी प्रभावित है। कड़ाके की सर्दी में सावधानी बरतने की जरूरत है। गुरुवार का दिन गलन भरी सर्दी के साथ गुजरा है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी दिन में केवल हल्की चमक निकली है लेकिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके हैं। सुबह में भीषण कोहरा के साथ शीतलहर वाली हवाएं चलीं और आसमान से पाला के रूप में हल्फी फुहार गिरती रहीं। दोपहर के समय पाला से कुछ...