भदोही, जनवरी 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में मौसम हर पल बदल रहा है। रविवार की कोहरा संग चली सर्द हवा से गलन में इजाफा हो गया। सुबह नौ बजे तक वाहन सड़कों पर लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। सर्द हवा से रात गलन इतना बढ़ गया कि तापमान रात्रि में आठ डिग्री तक पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री तक बना रहा। सुबह दस बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर लाइट जलाकर वाहन रेंगते नजर आए। कड़ाके की ठंड ने हर वर्ग की दिक्कत बढ़ा दी है। पक्षुआ हवा का वेग आठ किमी प्रति घंटा रहेगा। कोहरा का प्रभाव अभी बना रहेगा। ठंड में इजाफा होने से लोगों की दिक्कत काफी बढ़ गई है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बढ़ी ठंड में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही हमें बीमार कर सकती है। ऐसे में बच्चों व वृद्धों की स्वास्थ के ...