मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- बीते कई दिनों से लगातार पड़ प्रात:काल व रात में पड़ रही अत्यधिक ठंड के चलते सोमवार को शहर में घने कोहरे और बर्फीली सर्द हवाओं ने पूरे क्षेत्र के जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि इसका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी पर दिखाई दे रहा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। दिन और रात के तापमान में यह अंतर भी लोगों को परेशान कर रहा है। सोमवार को सुबह के समय शहर में व हाईवे पर घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम हो गई है कि 10 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो गया है। यातायात पर इसक...