कटिहार, दिसम्बर 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार में गुलाबी ठंड अब खतरनाक मोड़ लेती दिख रही है। तापमान गिरते ही जिलाभर में घने कोहरे की चादर लगने लगी है, और मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले दिनों में विजिबिलिटी केवल 20 से 50 मीटर तक रह सकती है। ऐसे में सड़क हादसों की आशंका कई गुना बढ़ गई है। केंद्र सरकार की 2022 की रिपोर्ट बताती है कि देश में 34,262 हादसे सिर्फ धुंध और कोहरे की वजह से हुए थे, जबकि बिहार में लो-विजिबिलिटी वाली दुर्घटनाओं का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। परिवहन विभाग के अनुसार, 2024 में बिहार में रोज़ाना औसतन 32 सड़क हादसे दर्ज किए गए, जिनमें अधिकांश दुर्घटनाएं सुबह और देर रात हुईं। शादी-ब्याह के सीजन में खतरे की बढ़ी प्रवृति कटिहार में शादी-ब्याह का सीजन और देर रात सफर की बढ़ती प्रवृत्ति ने खतरे को और बढ़ा दिया है...