मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- मिर्जापुर। जिले में दूसरे दिन भी कोहरे और ठंड से लोग परेशान रहे। रविवार को सुबह आठ बजे तक कोहरा रहा। इससे वाहन चालकों को दिक्कत हुई। वही कई एक्सप्रेस ट्रेने विलंबित रही। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार की शाम से ही कोहरा शुरू हो गया था। रात दस बजे कोहरा ने पूरे जिले को घेर लिया। जिससे सड़कों पर गुजर रहे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को 10 मीटर की भी दूरी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में मिर्च मटर लदे पिकप वाहन भी कोहरे के बीच पीली बत्ती जला कर सड़को पर रेंगते नजर आए। वही सुबह टहलने वालों को कोहरे से भारी समस्या का सामना करना पड़ा। डॉउन में मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल समेत आधा दर्जन गाड़ियां विलंबित रही। ऐसे यात्रियों क...