गंगापार, दिसम्बर 14 -- शनिवार रात कोहरा देख किसानों के होश उड़ गए। 20 से 25 दिन पहले आलू की बोआई हुई और कहीं पहली सिंचाई हो रही है या कहीं तैयारी है। अभी फसल परिपक्व भी नहीं हुई तब तक कोहरे की शुरुआत हो गई। वैसे कोहरा से आलू की फसल को नुकसान ज्यादा होता है। अक्तूबर में हुई बरसात से आलू की बोआई देर से हुई ऐसे में फसल परिपक्व भी नहीं हुई तब तक कोहरे की शुरुआत शनिवार रात से हो गई। जाफरपुर के किसान रामचंद्र पटेल, रुदापुर के अमन पटेल, जगदीश प्रसाद यादव, लालचंद, अनिल तिवारी, जगतपाल यादव, मन्नू बिन्द, चेतन यादव आलू और सरसों के किसानों का कहना है कि एक दो दिन कोहरे से नुकसान नहीं होगा लेकिन यह लंबे समय तक चला तो आलू में झुलसा रोग लगना तय है। ऐसा हुआ तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा। बताया कि किसान लाचार है बारिश की वजह से जो देर हुआ सो हुआ ही खेत क...