बहराइच, दिसम्बर 12 -- बाबागंज, संवाददाता। बृहद गोशाला चरदा जमोग, बंजरिया में मवेशियों को ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। कोहरा और बर्फीली हवाओं के कारण मवेशियों की परेशानी भी बढ़ गई है। चारे का अभाव भी बना हुआ है। जिससे मवेशी भूख से ब्याकुल हो रहे हैं। ग्रामीण रामदीन, सुरेश, गया प्रसाद ने बताया कि गौशाला में मौजूद अधिकांश शेडों के चारों और बोरे, पर्दे या ताप संरक्षण के अन्य साधनों का अभाव है। गोवंश खुले में ही रहते हैं। जहां तेज हवाओं के कारण ठंड से ठिठुरने लगते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ कई मवेशियों की हालत बिगड़ने लगी है। बंजरिया व चर्दा गौशाला के कई मवेशियों बीमार हैं। इसके बावजूद भी व्यवस्था सुधारी नहीं जा रही है। हरे चारे, दाने का भी अभाव बना हुआ है। कई पशुओं की हालत देखकर लगता है कि तापमान में और गि...