जहानाबाद, फरवरी 16 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता।टेहटा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोहरा गांव में छापेमारी की, जिसमें अजय पंडित के घर के आगे से एक चोरी का बोलेरो बरामद किया गया। बताया गया है कि बोलेरो को जनवरी में टेकारी से चुराया गया था। पुलिस को देखते ही आरोपी अजय पंडित भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बोलेरो बरामद कर टिकारी थाना को सौंप दिया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...