भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर। कोहरा के कारण कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी लेट चल रही है। विक्रमशिला एक्सप्रेस तय समय से आठ घंटे लेट शाम चार बजे और फरक्का एक्सप्रेस भी आठ घंटे की देरी से दोपहर डेढ़ बजे के बाद भागलपुर आई। इसके साथ ही ब्रह्मपुत्र मेल भी काफी देरी से चली। ट्रेनों के घंटों विलंब संचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फरक्का एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों सात घंटे से अधिक समय से लेट चल रही है। बताया जाता है कि गुरुवार को फरक्का एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया जा सकता है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...