गाजीपुर, नवम्बर 25 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नवंबर माह में अब कुछ दिन ही बचा हुआ है। सुबह-शाम ठंड पड़ रही है। हालांकि दिसंबर से शीतलहर बढ़ने की आशंका बनी हुई है। बढ़ती ठंड के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ने लगा है, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। अप लाइन में हावड़ा-अमृतसर मेल तीन घंटे, विभूति एक्सप्रेस पांच घंटे, आरा-वाराणसी पैसेंजर ढाई घंटे, फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे, पटना-वाराणसी पैसेंजर डेढ़ घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल और दादर-गोहाटी एक्सप्रेस एक-एक घंटे, जबकि उपासना एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पहुंची। वहीं डाउन लाइन में डीडीयू-पटना पैसेंजर एक घंटे, कुंभ एक्सप्रेस चार घंटे और सीमांचल एक्सप्रेस एक घंटे देरी से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों ने ठंड और देरी से हो रही यात्रा को लेकर असुव...