लखनऊ, दिसम्बर 1 -- कोहरे की वजह से रेलवे ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसमें छह दिसंबर से 28 फरवरी तक 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली, चार दिसंबर से 26 फरवरी तक 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन, 14523 बरौनी-अंबाला, दो दिसंबर से 24 फरवरी तक 14524 अंबाला-बरौनी, एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 14213 वाराणसी-बहराइच, दो दिसंबर से एक मार्च तक 14214 बहराइच-वाराणसी, दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 12327 हावड़ा-देहरादून और तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कोहरे के कारण 13019/13020 काठगोदाम-हावड़ा, 12317/12318 अमृतसर-कोलकाता, 12357/12358 अमृतसर-कोलकाता, 11123/11124 बरेली-ग्वालियर, 11109/11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 12180/12179...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.