मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- जनपद में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से जारी घने कोहरे और बर्फीली हवाओं ने मुजफ्फरनगर के जनजीवन को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है। सूरज के दर्शन न होने और तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण पूरा जिला ठिठुरने पर मजबूर है। रविवार सुबह से ही जिले में कोहरे का भारी प्रकोप देखा गया। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे (एनएच-58) समेत शहर की मुख्य सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य से 5 मीटर तक सिमट गई। कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और पार्किंग लाइट का सहारा लेना पड़ा। वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए, जिससे दफ्तर और गंतव्य तक पहुँचने वाले लोग घंटों देरी से पहुंचे। ठिठुरन भरी ठंड और शीतलहर के कारण लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हैं। बाज़ारों में रौनक गायब है और जर...