वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बेपटरी है। कैंट स्टेशन से रविवार को भी लम्बी दूरी की गाड़ियां 9 घंटे तक देरी से गुजरीं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इनमें चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल 9 घंटे, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 8.30 घंटे, दादर सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल 8 घंटे, वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस 6 घंटे, मुम्बई-एलटीटी बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5.30 घंटे, नाहरलागुन-हापा स्पेशल 5 घंटे, पटना साहेब-आनंदपुर साहिब 4 घंटे, हावड़ा-देहरादून कुम्भ एक्सप्रेस 3 घंटे, थावे-सूरत ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस 3 घंटे, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 3.20 घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल और नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 2-2 घंटे और बरकाकाना-वाराणसी मेमू 3.30 घंटे तक देरी से गुजरीं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...