भभुआ, दिसम्बर 29 -- भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में कोहरा, बादल और सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सोमवार की दोपहर में हल्की धुंधली धूप निकली, पर ज्यादा देर तक नहीं रह सकी। सूर्य पर बादल हावी हो गया। हालांकि धूप निकलने के बाद हवा की गति तेज हो गई। गर्म कपड़ों में लिपटे रहने के बाद भी लोगों को ठंड लग रही थी। ठंड की वजह से बाजार में भी शाम सात बजे के बाद सन्नाटा पसर जा रहा है। दुकानें बंद हो जा रही हैं। मोहनपुर तक नहीं बनी करमचट नहर की शाखा भगवानपुर। प्रखंड की करमचट नहर के मुख्य कैनाल से निकलने वाली राधाखांड़ गांव के पास की नहर शाखा की खुदाई मोहनपुर गांव तक नहीं हो सकी है, जिससे टोड़ी और मोहनपुर के दर्जनों किसानों के खेत को करमचट नहर का पानी नहीं मिल रहा है। किसान सुरेंद्र सिंह और अंगद पांडेय ने बताया कि इससे फसल की सिंचाई करने में परेशानी हो रही ह...