सोनभद्र, जनवरी 28 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। युवा वालीबाल क्लब भैरवा के सौजन्य से भैरवा गांव में जनपदीय एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में कोहरथा को हराकर राजीन की टीम चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला कोहरथा एवं राजीन स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमे 25- 19, 25- 22 के अंतर से जीत कर राजीन की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल राजीन एवं सुकृत के बीच खेला गया, जिसमें सुकृत को हराकर राजीन की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं दूसरा सेमीफाइनल कोहरथा एवं दुबखिली के बीच खेला गया, जिसमें दुबखिली को हराकर कोहरथा की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल विजेता टीम को 5100 नगद तथा विजेता ट्रॉफी अधिवक्ता शशि चौबे ने प्रदान किया गया। उप विजेता टीम को उप ...