कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, एक संवाददाता दो दिनों से घट रही कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जबकि गंगा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अध्यक्ष सह अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप 5 सेमी बढ़ गया है। जबकि गंगा नदी का जलस्तर काढ़ागोला घाट के समीप 25.06 और मनिहारी के रामायणपुर में 23.28 मीटर पर स्थिर हो गया है। उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर में गिरावट जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...