दरभंगा, सितम्बर 23 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कोसी नदी में मंगलवार को उसरी गांव के युवक का शव मिला। नदी में शव मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान उसरी गांव के गांगो मुखिया के 45 वर्षीय पुत्र उमेश मुखिया के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार उमेश सोमवार की शाम में किसी काम के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि परिजनों ने गांव सहित आसपास के गांवों में उमेश की खोजबीन की, लेकिन उमेश का कहीं पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव के ही बनारसी मुखिया तथा प्रमोद सदा गांव से पश्चिम नदी किनारे फसल देखने गए तो नदी किनारे मृतक के मोबाइल की घंटी बज रही थी और चप्पल तथा कपड़े रखे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने परिजनों को दी। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और ...