सहरसा, अक्टूबर 6 -- महिषी, एक संवाददाता । नेपाल में हो रहे लगातार भारी वर्षा के कारण रविवार को कोसी बराज से पानी का डिस्चार्ज काफी बढ़ गई है, जिससे आने वाले बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी दिन भर क्षेत्र में सक्रिया देखे गए। डीएम दीपेश कुमार ने बलुआहा पहुंच कोसी बांध सहित सम्भावित बाढ़ के स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बलुआहा में तैनात जल संशाधन के एसडीओ विक्रांत कुमार से स्थिति की जानकारी लेते उन्हें तैनात रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नेपाल क्षेत्र से अब पानी घटने की सूचना मिल रही है। उन्होंने रात में अधिकारियों के अलर्ट रहने की जानकारी देते बताया कि प्रशासन द्वारा माइकिंग के माध्यम से सावधान रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की स्थिति में लोगों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति भी प्रशासन ...