रामनगर, मई 30 -- रामनगर। कोसी व दाबका नदी में खनन की निकासी आज यानी शनिवार से बंद कर दी जाएगी। लक्ष्य पूरा होने पर वन निगम ने खनन की निकासी बंद करने के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को वन निगम के डीएलएम राम कुमार ने बताया कि कोसी नदी के छह गेटों और दाबका नदी के एक गेट से खनन के निकासी की जाती है। बताया कि इस बार साढ़े चार लाख घनमीटर से अधिक का लक्ष्य कोसी में था। कोसी में लक्ष्य का 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। दाबका में भी लक्ष्य पूरा हो चुका है। बताया कि 31 जून को कोसी व दाबका नदी में खनन कार्य बंद हो जाते हैं। इसी को देखते हुए खनन निकासी का काम बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उच्चाधिकारियों से खनन निकासी का समय बढ़ाने की बात का पता लगी थी, लेकिन अधिकारियों का कोई भी पत्र नहीं आने पर खनन निकासी को बंद कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...