सहरसा, सितम्बर 20 -- महिषी, एक संवाददाता। कुंदह स्थित मदरसा परिसर में कोसी पीड़ित संघर्ष मोर्चा की पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन किया गया। पंचायत के सरपंच हीरालाल राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में पूर्व मुखिया राजेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष, सकेन सादा को सचिव एवं रोहित मुखिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कुल 51 सदस्यीय कमिटी गठित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक अनवार आलम ने कहा कि कोसी एवं बलान वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व में प्राधिकार बनाया गया था, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में गठित कोसी पीड़ित संघर्ष मोर्चा लगातार सरकार से प्राधिकार को लागू करने की मांग कर रहा है। मांग की पूर्ति के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा और कोसी की विभीषिका झेलने वाले सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय...