मधुबनी, जुलाई 18 -- बेनीपट्टी। अरेर थाना की मुरैठ पंचायत होकर बह रहे कोसी नहर में स्नान करने गये एक युवक डूब गया। युवक की पहचान कलुआही प्रखंड के केयोटा गांव के 15 वर्षीय मो शकील के पुत्र मो जियाउल के रूप में की गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया की मो जियाउल अपने 5 दोस्तों के साथ शाम मे शौच को गये थे। उसी क्रम मे स्नान करने लगे। चार दोस्त बाहर निकल गये जबकि वह बाहर नहीं निकल पाया। ग्रामीण बच्चे को ढूंढने मे लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...