मधुबनी, जुलाई 19 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के मुरैठ पंचायत के वार्ड पांच में बह रहे कोसी नहर के फाटक के निकट स्नान करने के दौरान डूबे 15 वर्षीय युवक मो जियाउल का शव 14 घंटे बाद बरामद हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है। कलुआही प्रखंड के केयोटा गांव के पांच युवक अपने घर से करीब तीन किमी दूर नहर के फाटक पर गुरूवार की शाम स्नान करने पहुंचा था। चार युवक स्नान के बाद बाहर निकल गया पर मो जियाउल तेज धारा में बह गया। लड़के का नहर में बहने की खबर गांव पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी। दर्जनों युवक नहर में उतरकर खोजबीन शुरू कर दिया। तत्काल इसकी सूचना अरेर थाना को दी गई। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। करीब 11 बजे रात तक सर्च अभियान चलाया गया पर कहीं भी युवक का पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने के कारण सर...