मधुबनी, जून 28 -- मधेपुर, निज संवाददाता। कोसी नदी की जलस्तर अभी मुख्य धार में ही काफी नीचा है। कोसी की मुख्य धार में ही पानी घट-बढ़ रहा है। मगर जलस्तर धार में ही घटने-बढ़ने के कारण कोसी नदी अपनी स्वभाव के अनुरुप मिट्टी का कटाव करना शुरू कर दी है। शुक्रवार को कोसी दियारा क्षेत्र के भरगामा-डुमरिया घाट पर ग्रामीणों द्वारा छह माह पहले बनाया गया चचरी पुलिया बेकाम का हो गया। भरगामा निवासी ललित यादव, विनोद कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि भरगामा घाट पर उत्तर साइड से चचरी पुलिया के पास करीब 20 से 25 फीट में मिट्टी का कटाव हो गया। फलतः चचरी पुलिया के उत्तर कोसी नदी की धारा बहने लगी। जिस कारण अब इस चचरी पुलिया से आवागमन बंद हो गया। इन ग्रामीणों ने बताया कि विगत छह माह से इस चचरी पुलिया होकर भरगामा, डुमरिया, झरवा के अलावे बकुआ पंचायत के ...