मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र सहित विभिन्न जगहों पर शनिवार की शाम भारी बारिश होने से कोसी नदी में अचानक जलस्तर में तीव्र विधि होने लगी है। कोसी नदी के पास बसे सुखारघाट निवासी परमानंद सिंह ने बताया कि 24 घंटा से कम समय में हीं करीब डेढ़ फीट कोसी नदी में जलस्तर वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व कोसी नदी का जलस्तर में काफी कमी आ गई थी। जिस कारण जलस्तर बढ़ने से तत्काल किसी प्रकार की परेशानी की आशंका नहीं है। लेकिन लगातार वृद्धि जारी रही तो पुनः इस क्षेत्र के लोगों को बाढ़ के संकट से जूझना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन के लोगों को सजग रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...